गौहर खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘फ़रवान’ रखा, ज़ैद दरबार के साथ साझा की भावुक पोस्ट

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
Gauahar Khan names her second son 'Farwan', shares emotional post with Zaid Darbar
Gauahar Khan names her second son 'Farwan', shares emotional post with Zaid Darbar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लोकप्रिय अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने अपने दूसरे बेटे का नाम फ़रवान रखा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस नाम की घोषणा की, जिसे प्रशंसकों और सेलेब्रिटीज़ ने खूब सराहा.
 
गौहर और ज़ैद ने 1 सितम्बर 2025 को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया था. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर साझा की जिसमें उनका बड़ा बेटा ज़ेहान अपने छोटे भाई का हाथ थामे दिख रहा है। तस्वीर में बच्चे का चेहरा छुपाया गया था लेकिन कैप्शन में लिखा गया,
“फ़रवान। ज़ेहान अपने छोटे भाई से मिलवा रहा है। अल्लाहुम्मा बारिक लहु.
 
इससे पहले बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए दोनों ने लिखा था,“ज़ेहान खुशी-खुशी अपने नए छोटे भाई के साथ अपना साम्राज्य साझा कर रहा है, जिसका जन्म 1 सितम्बर 2025 को हुआ। हमारे परिवार के लिए सभी का प्यार और दुआएं चाहते हैं.  कृतज्ञ और गुदगुदाते माता-पिता, ज़ैद और गौहर.”
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़रवान नाम की जड़ें अरबी भाषा से जुड़ी हैं और इसका अर्थ “समृद्ध” या “खुशहाल जीवन” बताया जाता है. गौहर और ज़ैद को इस पोस्ट के बाद फैन्स, दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.