मुंबई
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की युद्ध-ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज़ डेट टाल दी गई है। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिल्म ‘इक्कीस’ भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की अब तक अनकही सच्ची कहानी पर आधारित है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अरुण खेतरपाल मात्र 21 वर्ष की उम्र में शहीद हुए थे और उन्हें देश के सर्वोच्च वीरता सम्मान से नवाज़ा गया।
फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके साथ जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने किया है और यह उनकी पहली वॉर फिल्म है।
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए रिलीज़ डेट में बदलाव की जानकारी दी। मैडॉक फिल्म्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,“इस नए साल, खुद को साहस का तोहफा दीजिए। फाइनल #Ikkis ट्रेलर इस वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा। महान निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म में एक नया अध्याय। भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी। कुछ हीरो कम उम्र में अमर हो जाते हैं। साहस का अनुभव सिनेमाघरों में करें। #Ikkis 1 जनवरी 2026 को रिलीज़।”
हाल ही में फिल्म की मुख्य कास्ट और निर्देशक ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस विशेष आयोजन में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. कुशवाह भी शामिल थे, मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान फिल्म की टीम ने अरुण खेतरपाल की तस्वीर के साथ फोटो खिंचवाई।
इस मौके पर अगस्त्य नंदा भावुक हो गए और उन्होंने अपने किरदार को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने अरुण खेतरपाल को “भारत का बेहद साहसी और जज़्बाती सैनिक” बताते हुए कहा,“इस कहानी में जो बात सबसे ज़्यादा मुझे प्रभावित करती है, वह है अरुण खेतरपाल की कम उम्र। मैं यहां बैठे स्कूल से आए बच्चों से कहना चाहता हूं कि जब आप यह फिल्म देखें, तो अरुण खेतरपाल से कुछ ज़रूर सीखें। वह एक बेहद बहादुर और जुनूनी सैनिक थे।”
उन्होंने आगे कहा,
“इस फिल्म से हमें यही सीख मिलती है कि दुनिया बदलने के लिए आप कभी बहुत छोटे नहीं होते। यह फिल्म खास तौर पर युवाओं के लिए है और मुझे भारतीय सेना के हर सैनिक पर गर्व और आभार है।”कार्यक्रम का समापन एक विशाल सेना टैंक के अनावरण के साथ हुआ, जो 1971 के युद्ध में अरुण खेतरपाल के अद्वितीय योगदान की स्मृति में किया गया।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता की असाधारण और प्रेरक गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।