नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को रेखा अभिनीत क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ के रीमास्टर्ड वर्जन की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। यह स्क्रीनिंग राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली भी मौजूद रहे।
फिल्म की शुरुआत से पहले उपराज्यपाल ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ‘उमराव जान’ को कई बार देखा है—इसके निर्देशन, कहानी, गीत-संगीत और शायरी की वजह से।
फिल्म देखने के बाद सक्सेना ने इसे "अद्वितीय" बताते हुए कहा कि आज के समय में इस तरह की फिल्म बनाना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा, “44 साल पहले मुजफ्फर अली द्वारा बनाई गई ‘उमराव जान’ एक ऐसी अनोखी फिल्म है, जिसे आज के दौर में बनाना बहुत मुश्किल है। इस फिल्म में हर किरदार ने जीवंत भूमिका निभाई है। संगीत, बोल, निर्देशन—हर पहलू अपने आप में बेमिसाल है।”
उपराज्यपाल ने इस मौके पर रेखा के करियर में इस फिल्म को मील का पत्थर बताते हुए कहा,“अगर मैं कहूं कि रेखा, रेखा बनीं इस फिल्म से, तो गलत नहीं होगा। अगर यह फिल्म न होती, तो शायद रेखा को वह पहचान नहीं मिलती। यह फिल्म भविष्य में एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में याद की जाएगी, जिसे मुंबई फिल्म इंडस्ट्री कभी नहीं भूल पाएगी।”
रेखा ने इस फिल्म में 19वीं सदी की लखनऊ की एक शायरा और तवायफ की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। फिल्म का प्रसिद्ध गीत "दिल चीज़ क्या है" पर उनकी मोहक प्रस्तुति आज भी फिल्म प्रेमियों के दिलों में बसी हुई है।
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली ने भी फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “‘उमराव जान’ एक टाइमलेस और एजलेस फिल्म है। यह फिल्म जिस दौर (150 साल पहले) पर आधारित थी, उस दौर को बिल्कुल सही तरीके से प्रस्तुत करती है। इसमें मेहनत, बारीकियां और यादें भरी हुई हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि वे इस फिल्म को फिल्म महोत्सवों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।
“हम इसे फेस्टिवल सर्किट में ले जाएंगे और फिर ओटीटी पर रिलीज़ करेंगे,” उन्होंने कहा।
गौरतलब है कि ‘उमराव जान’ मिर्ज़ा हादी रुसवा के उपन्यास ‘उमराव जान अदा’ पर आधारित है। इस पर अब तक दो फिल्में बनी हैं—1981 की रेखा अभिनीत फिल्म, जो आज कल्ट क्लासिक मानी जाती है और चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है, जबकि 2006 में बनी ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत संस्करण को दर्शकों से अपेक्षित सराहना नहीं मिली थी।
रीमास्टर्ड ‘उमराव जान’ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की गई है।