फिल्म ‘भुज’ के गाने पर विवाद, पाकिस्तानी कह रहे घटिया रीमिक्स

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
फिल्म ‘भुज’ के गाने पर विवाद, पाकिस्तानी कह रहे घटिया रीमेक
फिल्म ‘भुज’ के गाने पर विवाद, पाकिस्तानी कह रहे घटिया रीमेक

 

आवाज द वाॅयस/  नई दिल्ली

फिल्म ‘भुज’ के एक गाने पर विवाद हो गया है. पाकिस्तानी इस गाने पर दावा ठोंक रहे हैं. उनकी ओर से कहा गया कि उनके देश की एक चर्चित गायिका द्वारा गाए गाने का यह बेहद खराब रीमिक्स है.

पुराने पाकिस्तानी फिल्म के गाने ‘जालिमा कोका कोला पिला दे‘ के नए बॉलीवुड रीमेक की इनदिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तानी इसे एक पुराने गाने का रीमेक बता रहे हैं. इसके अलावा उनका यह भी आरोप है कि यह पाकिस्तान विरोधी फिल्म का हिस्सा है.

अभिनेत्री नोरा फतेही की आगामी फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया‘ का गाना ‘जालिमा कोका-कोला‘ इंटरनेट पर रिलीज होते ही दो दिन में 27 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

noor

पाकिस्तानियों का दावा है कि यह गाना 1986 की पंजाबी फिल्म ‘चेन ते सूरमा‘ के लिए पाकिस्तानी सिंगर मैडम नूरजहां ने गाया था, जिसका रीमेक किया गया है.

इसे 2016 में एक अन्य पाकिस्तानी कलाकार मीशा शफी और उमैर जसवाल ने भी गाया था. नोरा फतेही पर फिल्माये गए रीमेक को श्रेया घोषाल ने गाया है.

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया‘ देशभक्ति पर आधारित है जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त, नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य कलाकारों ने काम किया है. अभिषेक दुध्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी.

गाने के रिलीज होने के साथ ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसको लेकर सवाल कर रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड की तीखी आलोचना की जा रही है.

ट्विटर हैंडल रिक सिह लीना ने लिखा, ‘‘उन्होंने जालिमा कोका-कोला पिला का इतना खराब रीमेक बनाने की हिम्मत कैसे की.‘‘

मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कारण कोका-कोला को हाल में हुए ‘अरबों डॉलर‘ के नुकसान का जिक्र करते हुए साहिल शाह नाम के एक यूजर ने लिखाः ‘मनोरंजक तथ्य : यह रोनाल्डो नहीं बल्कि बॉलीवुड संगीत उद्योग ने कोला की बिक्री को झटका दिया है.

rohit

भारतीय फिल्म विश्लेषक रोहित जायसवाल ने गाने के रीमेक के बारे में ट्वीट कर कहा, ‘‘जालिमा कोका-कोला असहनीय, डरावना गाना है ... खराब लिरिक्स, खराब म्यूजिक, तीन-चार गानों का मिश्रण, शुरुआती बोल शाहीन बाग प्रोटेस्ट के गाने ‘हम लड़ेंगे, लड़ेंगे‘ से चुराया गया है. गाना द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी उच्च गुणवत्ता वाली फिल्म के लिए उपयुक्त नहीं है. यह भयावह है.

जहां यूजर्स ने कोका-कोला के रीमेक की आलोचना की, वहीं कुछ यूजर्स ने इस मौके पर मीम्स का इस्तेमाल कर दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं.मधुर बजाज ने बॉलीवुड फिल्म ‘चुपके चुपके‘ के डायलॉग का जिक्र करते हुए लिखा, ‘कोका-कोला की हालतः मंदिर के घंटे की तरह हो गई है, कोई भी बजा कर चला जाता है.‘