ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति जगत और उनके चाहने वालों की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने सलमान के लिए प्यार, सम्मान और भावनात्मक संदेश साझा किए।
सुनील शेट्टी ने सलमान के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसका दिल उसकी स्टारडम से भी बड़ा है। भाई, आपकी दरियादिली हर रोशनी से ज्यादा चमकती रहे। हमेशा प्यार, हमेशा सम्मान।”
शिल्पा शेट्टी ने सलमान के साथ बीते सालों की कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “तब से अब तक… एक साल और बड़े हो गए, लेकिन अभी भी वैसे ही क्रेजी। हैप्पी बर्थडे @beingsalmankhan। खुश रहो, स्वस्थ रहो और शानदार रहो… हमारे हमेशा के टाइगर।”
इन तस्वीरों में सलमान अलग-अलग लुक में नजर आए—पतले-दुबले अंदाज, अलग हेयरस्टाइल और दाढ़ी के साथ। एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में सैफ अली खान भी दिखाई दिए। वहीं, एक फोटो में सलमान की बैक पोज नजर आई, जिसमें उनकी शर्ट पर ‘टाइगर’ लिखा हुआ था। शिल्पा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
सलमान की पहली सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया की को-स्टार भाग्यश्री ने लिखा, “तब और अब! दोस्ती हमेशा… दोस्ती के उसूल हमेशा। हैप्पी बर्थडे सलमान। आपको सेहत, खुशी और शांति मिले।”
मनीष पॉल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाईजान! आपने हमें जो प्यार और अपनापन दिया है, उसके लिए शुक्रिया। लव यू भाई।”
वरिष्ठ अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सलमान को परिवार का करीबी दोस्त बताते हुए लिखा, “एक प्यारे पारिवारिक मित्र, सुपरस्टार और जमीन से जुड़े इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। महान पिता सलीम खान के सबसे योग्य बेटे को ढेरों आशीर्वाद। आपके पूरे परिवार को मेरा सादर प्रणाम।”
फिल्ममेकर जोया अख्तर ने सलमान की युवावस्था की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे सलमान। सेहत, खुशी और 60 और साल। आपकी स्टारलाइट हमेशा चमकती रहे।”
निर्देशक सुभाष घई ने सलमान के लिए एक भावुक संदेश लिखा और बताया कि इतने सालों की कामयाबी के बावजूद वे आज भी सादगी से रहते हैं। उन्होंने लिखा कि सलमान हमेशा अपने परिवार को पहली प्राथमिकता देते आए हैं और दोस्तों के मुश्किल वक्त में भी उनके साथ खड़े रहे हैं। घई ने यह भी बताया कि सलमान दशकों से एक साधारण एक बीएचके फ्लैट में रह रहे हैं। इस मौके पर बर्थडे के सम्मान में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को रोशनी से सजाया गया।
लकी: नो टाइम फॉर लव में सलमान की को-स्टार रहीं स्नेहा उल्लाल ने फिल्म से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आप हमेशा मेरे पहले रील लव रहेंगे। आपको शांति और सुरक्षा मिले। हैप्पी बर्थडे @beingsalmankhan।”
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सलमान के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा, “हैप्पी 60वां जन्मदिन भाई। आपको हमेशा प्यार और खुशी मिले।”
सलमान खान ने अपना जन्मदिन मीडिया के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस के बाहर मनाया। वे बाहर आए, फोटोग्राफर्स के साथ केक काटा और उन्हें केक खिलाया। इसके बाद उन्होंने तस्वीरों के लिए पोज भी दिए।
शुक्रवार रात को सलमान ने फार्महाउस पर एक खास बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। इस पार्टी में माता-पिता सलीम खान और सलमा खान, बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा और बच्चों आहिल व आयत के साथ, भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान और नवजात बेटी सिपारा के साथ, अरबाज के बेटे अरहान खान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान शामिल हुए।
बॉलीवुड से कई बड़े सितारे भी पार्टी में पहुंचे, जिनमें रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ, जेनेलिया देशमुख अपने बेटों रियान और राहिल के साथ, एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ, तब्बू, हुमा कुरैशी, महेश मांजरेकर, निखिल द्विवेदी और निर्माता रमेश तौरानी शामिल थे।
काम के मोर्चे पर, सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में व्यस्त हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।