बॉलीवुड के हिट प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने फिल्मों में गाना छोड़ा, अचानक फैसले से फैंस हैरान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-01-2026
Bollywood's hit playback singer Arijit Singh has quit singing in films, and his sudden decision has surprised fans.
Bollywood's hit playback singer Arijit Singh has quit singing in films, and his sudden decision has surprised fans.

 

कोलकाता

बॉलीवुड को दर्द, मोहब्बत और जुदाई के यादगार तराने देने वाले अरिजीत सिंह ने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है। रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों पर फिल्माए गए अनगिनत हिट गानों को अपनी आवाज़ देने वाले अरिजीत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा करते हुए कहा कि वह अब किसी भी नई फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगर के तौर पर काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही हिंदी फिल्म संगीत के एक बेहद प्रभावशाली दौर का अंत हो गया है।

प्लेबैक सिंगिंग वह प्रक्रिया होती है जिसमें फिल्मी सितारे पर्दे पर गाने के बोलों पर होंठ हिलाते हैं, जबकि गाना किसी पेशेवर गायक की आवाज़ में रिकॉर्ड होता है। बीते एक दशक से अधिक समय तक अरिजीत सिंह की आवाज़ आधुनिक बॉलीवुड रोमांस की पहचान बन चुकी थी।

अपने भावुक संदेश में अरिजीत ने लिखा,“सभी को नया साल मुबारक। सालों से श्रोताओं के तौर पर आपने जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। मैं यह बताना चाहता हूं कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह एक शानदार यात्रा रही।”

अरिजीत की आवाज़ ने हिंदी सिनेमा की भावनात्मक भाषा को नए सिरे से गढ़ा। तुम ही हो, छन्ना मेरेया, राब्ता और अगर तुम साथ हो जैसे गाने सिर्फ चार्टबस्टर नहीं बने, बल्कि सांस्कृतिक क्षणों में बदल गए। वह सिर्फ गायक नहीं रहे, बल्कि तड़प, संवेदनशीलता और प्रेम की आवाज़ बन गए।

हालांकि उनका सफर विवादों से अछूता नहीं रहा। एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान खान के साथ हुए सार्वजनिक मतभेद के बाद अरिजीत लंबे समय तक बड़े बैनर की फिल्मों से दूर रहे। बावजूद इसके, इंडस्ट्री की राजनीति और बदलते ट्रेंड्स के बीच भी उनकी आवाज़ को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सका। श्रोताओं के प्यार और अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने फिर से अपनी जगह बनाई।

उनकी घोषणा को खास बनाती है उसकी सादगी और विनम्रता। अरिजीत ने साफ किया कि वह संगीत नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि प्लेबैक सिंगिंग से हटकर एक स्वतंत्र कलाकार और सीखने वाले संगीतकार के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा,“ईश्वर ने मुझ पर बहुत कृपा की है। मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और आगे भी सीखता रहूंगा और एक छोटे से कलाकार के रूप में अपने दम पर काम करता रहूंगा।”

आज के दौर में, जहां संगीत उद्योग आंकड़ों, वायरल ट्रेंड्स और लगातार खुद को दोहराने की दौड़ में है, अरिजीत का यह फैसला किसी पलायन से ज्यादा अपनी रचनात्मक आज़ादी को वापस पाने जैसा लगता है। हाल ही में वह अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार एड शीरन के साथ सहयोग करते भी नज़र आए थे।भले ही बॉलीवुड फिल्मों में अरिजीत की आवाज़ अब सुनाई न दे, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि उनके संगीत का अगला अध्याय और भी ज्यादा सशक्त, प्रयोगधर्मी और यादगार साबित होगा।