Bollywood producer Aftab Shivdasani reached Sofia, Turkey in search of spirituality
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता आफताब शिवदासानी आध्यात्मिकता की तलाश में सोफिया पहुंच गए.फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्टर ने तुर्की की राजधानी की ऐतिहासिक मस्जिद अया सोफिया से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि इस्लाम पैगंबर का अनुसरण करता है, आध्यात्मिकता संदेश का अनुसरण करती है.उन्होंने शांति और प्यार और सम्मान के हैशटैग भी इस्तेमाल किए. एक्टर की मां सोफिया द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही हैं.
वहीं एक्टर द्वारा मस्जिद से शेयर की गई तस्वीरों को देखने के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स उनके धर्म को लेकर कंफ्यूज हो गए कि एक्टर इस्लाम को मानते हैं या हिंदू धर्म को.बता दें कि आफताब शिवदसानी हिंदू हैं. उनके पिता सिंधी हिंदू परिवार से हैं, जबकि उनकी मां ईरानी पारसी हैं.