बिग बी ने छोड़ा पान मसाले का विज्ञापन, पर कई सुपर सितारे अभी भी कतार में

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कमला पसंद के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन
कमला पसंद के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन

 

मंंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

बेशक, विज्ञापनों से होने वाली कमाई फिल्मी और क्रिकेट सितारों की आमदनी का एक बड़ा जरिया है. यहां तक कि बॉलीवुड में सितारों की हैसियत की पता ब्रांड्स ऐंडॉर्समेंट की संख्या के लिहाज से मापी जाने लगी हैं.

फिल्मी सितारों के किए जा रहे विज्ञापनों में अमिताभ बच्चन अभी भी हॉट केक बने हुए हैं. लेकिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर एक बड़ा फैसला लिया है. बच्चन ने अपने 79वें जन्मदिन पर एक पान मसाला कंपना का विज्ञापन रद्द कर दिया है. बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए कहा कि वह पान मसाला कंपनी 'कमला पसंद' के साथ अपना अनुबंध तोड़ रहे हैं.

हालांकि, अजय देवगन दाने-दाने में केसर का दम (विमल) बताते हुए गुटखा बेच ही रहे थे कि इस ब्रांड ने शाहरूख खान को भी इस विज्ञापन में शामिल कर लिया. विमल की इस बढ़त को रोकने के लिए अन्य ब्रांड्स भी इस विज्ञापन की दौड़ में शामिल हुए और सभी पान मसालों ने बड़े फिल्मी सितारों (यहां तक कि हीरोइनों को भी) विज्ञापन में लेना शुरू किया. हालांकि, विमल के पहले से ही कई सितारे पान मसाला, गुटखा और खैनी बेच रहे थे. 

आपको याद होगा हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन ने भी भारत में एक पान मसाले का विज्ञापन किया था. पियर्स ब्रॉसनन हॉलीवुड की पांच बॉन्ड फिल्मों में बतौर जेम्सबॉन्ड नजर आ चुके हैं. हालांकि, उस पान मसाले का विज्ञापन होने पर ब्रॉसनन की जोरदार खिंचाई हुई थी और उसके बाद उन्होंने एक बयान जारी करके माफी मांगी थी.

हालांकि, पियर्स ब्रॉसनन वाले पान मसाले के ब्रांड को पहले सैफ अली खान प्रमोट करते थे और उसकी टैग लाइन भी दिलचस्प थीः पहचान कामयाबी की. उसी तरह संजय दत्त गोवा गुटखे का विज्ञापन करते थे. शाहरुख खान जुबां केसरी होने से पहले इस तरह ‘जिंदगी में थोड़ा और रिफ्रेशमेंट लाओ’ टैग लाइन के साथ पान विलास पान मसाले का विज्ञापन करते थे.

हालांकि, इस कतार में कई और अभिनेता भी हैं. मसलन, गोविंदा, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने सीधे-सीधे तो नहीं, पर सरोगेट विज्ञापन के जरिए पान मसाले का विज्ञापन किया है. अक्षय बाबा इलायची के नाम पर और प्रियंका पर्ल (रजनीगंधा) इलाचयी के नाम पर गुटखा बेचती दिखीं.

लेकिन मलाइका अरोड़ा (तब खान) ने तो चैनी-खैनी नाम के तैयारा तंबाकू (खैनी) का विज्ञापन किया था. लेकिन बाद में तंबाकू का विज्ञापन टीवी पर बंद होने के बाद से उस विज्ञापन को सरोगेट में बदल दिया गया और चैनी-खैनी, चैनी-चैनी (मीठी सुपारी) में बदल गया, जो कहीं बिकता नहीं है. उधर, पॉर्न स्टार रहीं सनी लियोनी को केसर शिलाजीत नाम के पान मसाले के ब्रांड का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था. जाहिर है कि इन विज्ञापनों को सितारों की छवि के लिहाज से भी गढ़ा जाता है.

बहरहाल, अमिताभ बच्चन एक मसाला कंपनी, कमला पसंद को बढ़ावा देने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. बिग बी ने अपने ब्लॉग में इस संबंध में अपने कार्यालय को एक बयान भी दिया है. बिग बी के कार्यालय का कहना है कि अमिताभ बच्चन को नहीं पता था कि यह विज्ञापन सरोगेट विज्ञापनों के अंतर्गत आता है. अनुबंध को पिछले सप्ताह समाप्त कर दिया गया है और विज्ञापन से लिया गया शुल्क वापस कर दिया गया है.