Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa welcomed their second son, a baby girl.
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। कपल के घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की। शनिवार को भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके परिवार में एक और नन्हा मेहमान आया है।
हर्ष लिंबाचिया ने पोस्ट के कैप्शन में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “Limbachiya and sons. Again it’s a boy.” वीडियो में भारती के मैटरनिटी शूट की झलक दिखाई दी, जिसमें नीले रंग में “It’s A Boy” लिखा नजर आया। इस ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने इस खुशखबरी पर कपल को शुभकामनाएं दीं। सिंगर हर्षदीप कौर, एक्ट्रेस अदा खान, सृति झा, गौतम रोड़े, रश्मि देसाई और करिश्मा तन्ना समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर भारती और हर्ष को बधाई दी और नन्हे मेहमान के लिए ढेरों प्यार भेजा। फैंस भी इस खबर से बेहद खुश नजर आए और कपल की पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया।
दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही भारती और हर्ष अब दो बेटों के माता-पिता बन गए हैं। इससे पहले साल 2022 में उनके पहले बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ था। लक्ष्य को प्यार से ‘गोला’ कहा जाता है और वह अक्सर भारती के व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आता रहता है। हाल ही में कपल ने अपने बड़े बेटे लक्ष्य का तीसरा जन्मदिन भी परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया था।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी भी पहले सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। दोनों ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें हर्ष, भारती के बेबी बंप पर प्यार से हाथ रखे नजर आ रहे थे।