‘आवारापन 2’ सिर्फ नॉस्टैल्जिया नहीं, एक मजबूत कहानी की वापसी है: इमरान हाशमी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-01-2026
‘Awarapan 2’ is not just nostalgia, but the return of a strong story: Emraan Hashmi
‘Awarapan 2’ is not just nostalgia, but the return of a strong story: Emraan Hashmi

 

नई दिल्ली।

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आवारापन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। साल 2007 में रिलीज हुई उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘आवारापन’ के सीक्वल को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर अब खुद इमरान हाशमी ने विराम लगा दिया है। अभिनेता ने साफ कहा है कि ‘आवारापन 2’ सिर्फ नॉस्टैल्जिया भुनाने या पुराने नाम से कैश इन करने के इरादे से नहीं बनाई जा रही है, बल्कि इसके पीछे एक ठोस और ईमानदार कहानी है।

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया कि ‘आवारापन 2’ का विचार करीब सात साल से चर्चा में था, लेकिन जब तक एक मजबूत और सही स्क्रिप्ट हाथ नहीं लगी, तब तक इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया गया। इमरान के मुताबिक, जब उन्हें ऐसी कहानी मिली जो पहले पार्ट के मुख्य किरदार शिवम के सफर को आगे बढ़ाती थी, तभी उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी।

इमरान हाशमी ने कहा,“मैं ‘आवारापन 2’ नॉस्टैल्जिया के लिए नहीं कर रहा हूं। हम लंबे समय से सीक्वल की तलाश में थे, लेकिन जब एक ऐसी स्क्रिप्ट सामने आई जो कहानी को आगे ले जाती थी और पहले पार्ट की आत्मा को बरकरार रखती थी, तभी हमने इसे करने का फैसला किया। यह किसी तरह का कैश इन नहीं है।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता ने आज के दर्शकों की समझदारी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज की ऑडियंस पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गई है और सोशल मीडिया के दौर में किसी भी तरह की बेईमानी ज्यादा समय तक नहीं चल सकती। इमरान ने कहा,“आप किसी भी चीज में बेईमानी नहीं कर सकते। अगर आपके पास अच्छी स्क्रिप्ट है और आप सही भावना के साथ फिल्म बना रहे हैं, तो एक अच्छी फिल्म जरूर बनेगी।”

इस बीच, ‘आवारापन 2’ की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी को एक गंभीर चोट भी लगी थी। साल 2025 में एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के दौरान उनके पेट के टिशू में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। हालांकि अब वह पूरी तरह से रिकवर होकर राजस्थान की लोकेशन पर शूटिंग फिर से शुरू कर चुके हैं। उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शेड्यूल और एक्शन सीन में बदलाव किया गया है।

गौरतलब है कि ‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। मुकेश भट्ट के निर्माण और मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन इसका संगीत और इमरान हाशमी का प्रदर्शन इसे एक कल्ट क्लासिक बना गया। आज भी इसे इमरान और मोहित सूरी के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। ऐसे में ‘आवारापन 2’ से दर्शकों को भावनात्मक और दमदार कहानी की बड़ी उम्मीदें हैं।