मुंबई
बॉलीवुड से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज़ खान 58 साल की उम्र में दोबारा पिता बने हैं। उनकी पत्नी और मेकअप आर्टिस्ट सूरा खान ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस खुशखबरी के साथ ही खान परिवार में जश्न का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरा खान को शनिवार, 4 अक्टूबर को मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
बता दें, यह अरबाज़ खान का दूसरा बच्चा है। उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से उन्हें एक बेटा अरहान खान है।अरबाज़ और सूरा ने दिसंबर 2023 में एक निजी समारोह में शादी की थी, जो काफी चर्चा में रही थी। अब बेटी के जन्म के साथ उनका वैवाहिक जीवन एक नई शुरुआत की ओर बढ़ गया है।
सूरा और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एक इंटरव्यू में अरबाज़ ने उम्र के फासले को लेकर बात भी की थी और कहा था कि उन्होंने सूरा के साथ काफी वक्त बिताया, जिससे दोनों को एक-दूसरे को समझने में कोई परेशानी नहीं हुई।
इस नई शुरुआत के साथ अब सूरा और अरबाज़ एक नई जिम्मेदारी और खुशी के दौर में कदम रख चुके हैं।
बधाई हो!