मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ श्री नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग, अक्षय रवीना और टाइगर श्रॉफ ने देखी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
Akshay Kumar, Raveena Tandon, and Tiger Shroff attended the screening of 'My Country First: The Untold Story of Shri Narendra Modi'.
Akshay Kumar, Raveena Tandon, and Tiger Shroff attended the screening of 'My Country First: The Untold Story of Shri Narendra Modi'.

 

मुंबई

– बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने रविवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित म्यूजिकल सागा 'मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ श्री नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार, रवीना टंडन और टाइगर श्रॉफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने ब्लैक सूट में पहुंचकर मीडिया और फैंस के बीच अपनी स्टाइल का जादू बिखेरा। वहीं, अभिनेता विक्रांत मैसी और रवीना टंडन भी इस म्यूजिकल कार्यक्रम में दिखाई दिए।

कार्यक्रम में शामिल फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह ने ANI से बातचीत में कहा, "यह म्यूजिकल बहुत ही सुंदर होने वाला है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के कुछ नए और अनछुए पहलुओं को जान पाएंगे। हम इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।" विपुल शाह अपनी पत्नी और अभिनेत्री शेफाली शाह के साथ उपस्थित थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस म्यूजिकल सागा में भाग लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "आज के कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी के कुछ ऐसे पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। यह कार्यक्रम देश के छह बड़े शहरों में आयोजित किया जा रहा है और समाज के सभी वर्गों के लोग इसमें भाग ले रहे हैं।"

गौरतलब है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम, केडी जाधव हॉल में 'मेरा देश पहले' का भव्य म्यूजिकल प्रस्तुतिकरण भी आयोजित किया गया था। इस म्यूजिकल ने दर्शकों को पीएम मोदी के जीवन और संघर्षों से जुड़ी अनछुई कहानियों से रूबरू कराया।