नई दिल्ली।
‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। बुधवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जहां अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने अक्षय से सवाल किया कि क्या फिल्म में कानपुर शहर की गुटखा संस्कृति को दिखाया गया है और इस विषय पर उनकी निजी राय क्या है। इस पर अक्षय ने संक्षिप्त जवाब दिया—“गुटखा का सेवन नहीं करना चाहिए।”
लेकिन जैसे ही पत्रकार ने बीच में टोकने की कोशिश की, अक्षय कुमार नाराज़ हो गए। उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा—“इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा? मेरे मुँह में शब्द मत डालो... मैंने कहा ना, गुटखा खाना बुरा है, बस।”
गौरतलब है कि अक्षय कुमार इससे पहले भी गुटखा ब्रांड के विज्ञापनों में नज़र आने के कारण विवादों में रह चुके हैं।
‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों जॉली की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। इसमें सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी अहम किरदारों में होंगे।