‘धुरंधर’ को लेकर संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ, आदित्य धर ने जताया आभार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
Aditya Dhar expresses gratitude to Sandeep Reddy Vanga for his performance in 'Dhurandhar'
Aditya Dhar expresses gratitude to Sandeep Reddy Vanga for his performance in 'Dhurandhar'

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर तारीफों का सिलसिला लगातार जारी है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम भी इस फिल्म की खुलकर सराहना कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने भी ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है और इसे दमदार, सशक्त और प्रभावशाली सिनेमा का उदाहरण बताया है।
 
संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा कि ‘धुरंधर’ एक ऐसे इंसान की तरह बनी है जो ज्यादा बोलता नहीं, लेकिन उसके भीतर एक मजबूत “मर्दाना रीढ़” है। उन्होंने कहा कि फिल्म अपने टाइटल को पूरी तरह जस्टिफाई करती है, क्योंकि इसकी चाल में दबदबा और तीखापन साफ नजर आता है। वांगा के मुताबिक फिल्म की प्रस्तुति बेहद स्पष्ट है और इसमें किसी तरह की अव्यवस्था या भ्रम नहीं है। उन्होंने फिल्म के संगीत, अभिनय, पटकथा और निर्देशन को शीर्ष स्तर का बताया।
 
वांगा ने खासतौर पर अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों कलाकार अपने-अपने किरदारों में इस कदर घुल-मिल गए हैं कि वे पर्दे पर मानो गायब ही हो जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशक आदित्य धर को उन अनकही कुर्बानियों का “असल वजन” दर्शकों तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद भी दिया।
 
संदीप रेड्डी वांगा की इस तारीफ पर आदित्य धर ने भी भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वांगा जैसे फिल्ममेकर से इस तरह की सराहना मिलना उनके लिए बेहद मायने रखता है। आदित्य धर ने वांगा की निडर और बेबाक सिनेमा शैली की तारीफ करते हुए कहा कि ‘धुरंधर’ को ईमानदारी, संयम और दृढ़ विश्वास के साथ गढ़ा गया है और ऐसे शब्द इस पूरी रचनात्मक यात्रा को सुकून भरी मान्यता देते हैं।