आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
भारतीय अभिनेत्री स्वरा भास्कर मां बन गई हैं. उन्हांेने एक बेटी को जन्म दिया है. इसी सिलसिले में स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इसमें दोनों अपनी नवजात बेटी के साथ खुश नजर आ रहे हैं.
बताया गया कि दोनों ने बच्ची का नाम राबिया रखा है. 35 साल की स्वरा भास्कर ने इसी साल फरवरी में फहद अहमद से शादी की थी.इस बीच, दोनों के करीबी पारिवारिक सूत्रों ने पपराजी विरल भयानी को सूचित किया कि स्वरा और फहद ने बहुत खुशी के साथ एक बच्ची के जन्म की घोषणा की है. बच्ची का जन्म शनिवार, 23 सितंबर को हुआ है.
इसके बाद पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची के साथ फहद और स्वरा की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साझा होते ही उन्हें मुबारकबाद की बधाइयां मिलने गली हैं. बता दें कि स्वरा भास्कर फिल्मों के अलावा विभिन्न गविधियों में शामिल रहकर हमेशा सुर्खिया बटोरती रहती हैं.
सिर्फ एक फिल्म का हैं हिस्सा
बता दें कि स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 को सोशल एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद से शादी की थी. पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी उसके बाद उन्होंने रीति-रिवाज से शादी की. वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर पिछली बार साल 2022 में फिल्म जहां चार यार में नजर आई थीं. फिलहाल उनके पास ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.