आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
बॉलीवुड के दो बेहतरीन नाम—आमिर खान और राजकुमार हिरानी—एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. दर्शकों को ‘3 इडियट्स’ (2009) और ‘पीके’ (2014) जैसी सुपरहिट फिल्मों की शानदार सौगात देने के बाद, यह जोड़ी अब एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाने जा रही है.
फिल्मी गलियारों में लंबे समय से इन दोनों के पुनर्मिलन की चर्चा थी, और अब एक भारतीय मीडिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि राजकुमार हिरानी ने अपनी अगली फिल्म के लिए आमिर खान से बातचीत कर ली है.
सूत्रों के मुताबिक, हिरानी को इस फिल्म की तीन महत्वपूर्ण चीजों—कहानी, ट्रीटमेंट और प्रस्तुति—को लेकर स्पष्ट योजना है, और आमिर को भी यह विचार काफी पसंद आया है.
हालांकि फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन दोनों कलाकार इस प्रोजेक्ट पर सैद्धांतिक सहमति जता चुके हैं। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चला, तो फिल्म की शूटिंग वर्ष 2026 में शुरू हो जाएगी..
इस बीच आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का होगा. दूसरी ओर, राजकुमार हिरानी फिलहाल अपनी एक वेब सीरीज़ के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं, जिसे पूरा करते ही वे आमिर के साथ नई फिल्म पर काम शुरू करेंगे.
दर्शकों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि आमिर और हिरानी की जोड़ी ने हर बार कुछ नया और प्रभावशाली पेश किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नई फिल्म क्या संदेश और मनोरंजन लेकर आएगी.