दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 1 नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
दिल्ली : 1 नवंबर से खुलेंगे सभी क्लास स्कूल
दिल्ली : 1 नवंबर से खुलेंगे सभी क्लास स्कूल

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल एक नवंबर (दिल्ली में स्कूल फिर से खुलेंगे) से खुलेंगे.उन्होंने कहा कि छठ पूजा करने की भी अनुमति दे दी गई है. मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बैठक में कहा कि दिल्ली में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए निजी और सरकारी स्कूल कुछ शर्तों के साथ खोलने का फैसला किया गया है.

उन्होंने कहा,‘‘स्कूलों को भी ऑनलाइन शिक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. स्कूल यह भी सुनिश्चित करेगा कि कक्षा में छात्रों की संख्या 50प्रतिशत से अधिक न हो. उन्होंने कहा, ‘‘यहां कोरोना वायरस नियंत्रण में है.‘‘ इसलिए कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोलने के अलावा छठ पूजा की भी अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित स्थानों पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए छठ पूजा मनाई जाएंगी. सीमित संख्या में लोगों को भाग लेने की अनुमति होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि छठ पूजा बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है, इसे बहुत अच्छी तरह और सावधानी से मनाए.

गौरतलब है कि डीडीएमए की बैठक में यह भी कहा गया कि स्कूल स्टाफ का शत-प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए. जानकारी के मुताबिक 98फीसदी स्टाफ को कम से कम पहली डोज मिल चुकी है.

बता दें कि डीडीएमए ने दिल्ली में नौवीं से बारहवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शुरू करने की इजाजत दी थी, जबकि नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों पर फैसला नहीं लिया था. हालांकि, छात्रों को कक्षा में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक है.