तवाफ करते समय क्या पढ़ना चाहिए?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-05-2024
Tawaf in kaaba
Tawaf in kaaba

 

राकेश चौरासिया

तवाफ के दौरान क्या पढ़ना चाहिए? यह सवाल सबके जेहन में आता है. चाहे हजरात मक्का की जियारत पर जाने वाले हों या उसका इरादा रखते हैं. तवाफ के दौरान आप अल्लाह की तसबीह, तकबीर, हम्द और दुआएं पढ़ सकते हैं.

कुछ प्रचलित दुआएं और अजकार

  • तस्बीहः ‘सुब्हानअल्लाह’ (अल्लाह पाक हैं)
  • तकबीरः ‘अल्लाहु अकबर’ (अल्लाह सबसे बड़े हैं)
  • हम्दः ‘अलहम्दुलिल्लाह’ (सब तारीफें अल्लाह के लिए हैं)
  • दुआएंः आप अपनी हाजतों और मनोकामनाओं के लिए कोई भी दुआ पढ़ सकते हैं.

कुछ खास दुआएं

  • हजरे असवद के पासः ‘‘रब्बना आतिना मिन लाडुनिका रहमतन व फर्रिजना मिन जहन्नम’’ (ऐ हमारे रब! हमें अपनी तरफ से रहमत और जहन्नम से मुक्ति प्रदान करें)
  • रुकने के मुकाम परः ‘‘रब्बना आतिना मिन लाडुनिका रहमतन व फर्रिजना मिन जहन्नम‘‘ (ऐ हमारे रब! हमें अपनी तरफ से रहमत और जहन्नम से मुक्ति प्रदान करें)
  • सई करते समयः ‘‘लाब्बैक अल्लाहुम्मा लाब्बैक, ला शरीक लक लाब्बैक, लाब्बैक अल्लाहुम्मा वला शरीक लक, लाब्बैक. लकल मल्क वल मल्क वल कुदरत, ला शरीक लक’’ (ऐ अल्लाह! मैं तेरे हुक्म की ताश्बेदारी करता हूँ, मैं तेरे हुक्म की ताश्बेदारी करता हूँ. तेरा कोई शरीक नहीं है, मैं तेरे हुक्म की ताश्बेदारी करता हूँ, मैं तेरे हुक्म की ताश्बेदारी करता हूँ. तेरे लिए ही बादशाही है, तेरे लिए ही बादशाही है और तेरे लिए ही शक्ति है, तेरा कोई शरीक नहीं है)

तवाफ के दौरान क्या नहीं पढ़ना चाहिएः

  • दुनियावी बातेंः तवाफ के दौरान सिर्फ अल्लाह की इबादत पर ध्यान देना चाहिए.
  • गानाः गाने और नशीले कसीदे पढ़ना मना है.
  • जोर से बातें करनाः दूसरों को परेशान करने से बचें.

यह भी याद रखें

  • आप अपनी सुविधानुसार अरबी या अपनी भाषा में दुआएं पढ़ सकते हैं.
  • तवाफ के दौरान दिल से दुआ करना और अल्लाह को याद रखना सबसे जरूरी है.

इसके अलावा आप किसी उलमा-एकराम से और ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.