आज है देश का 72 वां संविधान दिवस

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-11-2021
संविधान दिवस
संविधान दिवस

 

माजिद / नई दिल्ली

आज भारत का 72 वां संविधान दिवस है. आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने भारतीय कानून बनाया था. इस खास दिन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘संविधान दिवस‘ महान लोगों के असाधारण, प्रयासों को याद करने का दिन है.

भारत के 72 वें संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे संविधान को बनाने वाले महान लोगों के असाधारण प्रयासों को याद करने का दिन है.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप मेंमनाना चाहिए. यह हमारे संविधान को बनाने वाले महान लोगों के असाधारण प्रयासों को याद करने का दिन है.‘‘ मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘‘26नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए.‘‘

देश की अखंडता और सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए, विधायिका को पारदर्शी तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा. देश के प्रत्येक नागरिक को संवैधानिक अधिकार देना होगा. इसके साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक को संविधान का बुनियादी ज्ञान होना बेहद जरूरी है, क्योंकि संविधान लोकतंत्र की रक्षा करता है.

ambedkar

इसके विपरीत संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में सभी धर्मों के सामाजिक, राष्ट्रीय और धार्मिक नेताओं को एकजुट होना बेहद महत्वपूर्ण है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही 26नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है.

डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर ने इस देश के लिए संविधान लिखा था और एकता में रहने का अवसर प्रदान किया था. देश का कोई भी राजनीतिक दल देश के संविधान को नहीं बदल सकता.

आज इस देश की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है. इसलिए देश के संविधान को बचाने के लिए सभी धर्मों के नेताओं का एकजुट होकर काम करना बहुत जरूरी है.इसी तरह इस दिन के मौके पर सभी धर्मों के नेताओं ने कहा कि जातिगत नफरत को मिटाने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए .

यह देश गंगा-जमुनी सभ्यता का उद्गम स्थल है. भारत के संविधान द्वारा हर धर्म के लोगों को अपना धार्मिक जीवन जीने का पूरा अधिकार दिया गया है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज दो कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. पहला सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में और दूसरा शाम 5ः30 बजे.