जयपुर में हज हाउस होगा दो मंजिला, हाजियों को ठहरने में मिलेगी सहूलियत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-12-2023
Haj House in Jaipur will be two storey, Hajis will get convenience in staying
Haj House in Jaipur will be two storey, Hajis will get convenience in staying

 

फरहान इसराइली /  जयपुर

मुकद्दस सफर हज-2024 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है.जयपुर समेत देशभर से जाने वाले हज यात्रियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20दिसंबर है.इस बीच जयपुर समेत पूरे प्रदेशभर से बेहद कम संख्या में आवेदन किए गए हैं.

इसकी मुख्य वजह किराए को लेकर असमंजस है.विस्तृत दिशा-निर्देश जारी नहीं होने से यात्री आवेदन करने से बच रहे हैं.जबकि हज के सफर के लिए खिदमतगार कमेटियों की ओर से आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की गई है.

नहीं हुए कवर नंबर जारी

आवेदन भरने के बाद केंद्रीय हज कमेटी फॉर्म को अपडेट करती है.इसके बाद पुनः फॉर्म को राज्य हज कमेटी को भेजा जाता है.इसके बाद कवर नंबर जारी किया जाता है.अभी तक एक भी कवर नंबर जारी नहीं किया गया है.

राजस्थान राज्य हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन में बताया कि जल्द ही यात्रा के दिशा-निर्देश जारी हो, ताकि आवेदनकर्ता उत्साह के साथ आवेदन कर सके.महमूद अली खान ने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी को आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए लिखा है.

हज हाउस का कार्य अंतिम चरण में

राजधानी जयपुर के रामगढ़ मोड करबला स्थित हज हाउस में रिनोवेशन का कार्य अंतिम चरण में है.हज के सफर से पहले जयपुर व प्रदेश के यात्रियों को ठहरने में अब परेशानी नहीं होगी.लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से हज हाउस की सूरत बदली गई है.यहां दूसरी मंजिल बनाने के साथ ही 15 अत्याधुनिक कमरे बनाए गए हैं.