भारत में आज धूमधाम से मनाई जा रही ईद, जामा मस्जिद में नमाज, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी बधाई

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-04-2024
Eid prayer in Jama Masjid, Delhi
Eid prayer in Jama Masjid, Delhi

 

आवाज-द वॉयस/ नई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली समेत देश भर में ईद-उल-फितर जोश और धूमधाम से मनाई जा रही है. मुस्लिम भाईयों का यह पर्व रमजान के उपवास के महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है और अल्लाह इबादत का सिला देता है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर की इस्लाम मतावलंबियों को ईद की बधाई दी है.

रमजान के पाक महीने में दुनियाभर के मुसलमान संयम और धैर्य के साथ रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं. ईद रमजान के पवित्र महीने के पूरा होने का प्रतीक है. यह त्योहार प्रेम, करुणा और स्नेह की भावनाओं को फैलाता है. ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देती है.

आज देश के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई है. सुबह सभी मुस्लिम धर्मावलंबी लोग अपने परिजनों के साथ नजदीक की जामा मस्जिदों में पहुंचे, जहां अल्लाह की इबादत में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदाकर सभी लोगों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी.

लोग प्रमुख मस्जिदों, दरगाहों और ईदगाहों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं और ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दे रहे हैं.  इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है.

दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदाकर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया. मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन की गौसा मस्जिद के बाहर नमाज अदा की गई. हर साल की तरह हजारों लोग सड़को पर बैठकर नमाज अदा करेंगे. इसलिए कई नगरों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.