‘एक्स’ की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दिया इस्तीफा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 10-07-2025
‘X’ CEO Linda Yaccarino resigns
‘X’ CEO Linda Yaccarino resigns

 

न्यूयॉर्क

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।

लिंडा याकारिनो ने खुद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। वह करीब दो वर्षों से इस पद पर कार्यरत थीं।

अपने बयान में उन्होंने लिखा, "अभी बेहतरीन दौर आना बाकी है, क्योंकि 'एक्स' अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रहा है, जिसने चैटबॉट ग्रोक का निर्माण किया है।"

एलन मस्क ने मई 2023 में याकारिनो को ‘एक्स’ का सीईओ नियुक्त किया था। इससे पहले मस्क ने 2022 के अंत में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में उसका नाम बदलकर ‘एक्स’ रख दिया।

नियुक्ति के समय मस्क ने कहा था कि याकारिनो कंपनी के व्यावसायिक संचालन (बिज़नेस ऑपरेशंस) को संभालेंगी, जिससे वे खुद उत्पाद डिजाइन और नई तकनीकों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें।