क्या है सोने का नया दाम, रेट जानकर सब हैरान!

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-06-2025
What is the new price of gold, everyone is surprised to know the new rate!
What is the new price of gold, everyone is surprised to know the new rate!

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
Gold Silver Rate 14 June 2025: जून महीने में सोने व चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आज शनिवार को फिर सोने के दाम में 280 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 100 प्रति किलो का उछाल आया है नई कीमतों के बाद सोने और चांदी के भाव 1 लाख पार ट्रेंड कर रहे है.
 
आज शनिवार को सराफा बाजार की ओर जारी सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) के अनुसार आज 14 जून 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 93,350 , 24 कैरेट का भाव 1,01,830 और 18 ग्राम सोने का रेट 76,380 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है. वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1, 10, 100 हजार रुपए चल रहा है.
 
18 कैरेट सोने का आज का भाव

दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 76 380/- रुपये.
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 76, 260/- रुपये.
इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 76, 300 चल रहा है.
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76, 700/- रुपये पर ट्रेड कर रही है.
 
22 कैरेट सोने का आज का भाव

भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 93, 250/- रुपये.
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 93, 350/- रुपये.
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 93, 200/- रुपये ट्रेंड कर रहा है.
 
 
24 कैरेट सोने का आज का भाव

भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,730 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,830/- रुपये.
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,01, 680/- रुपये.
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,01, 680/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.