वोडाफोन आइडिया अगले तीन वर्षों में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी : सीईओ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-01-2026
Vodafone Idea to invest Rs 45,000 crore in next three years: CEO
Vodafone Idea to invest Rs 45,000 crore in next three years: CEO

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया अगले तीन वर्षों में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है ताकि विकास की पटरी पर वापस लौट सके। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
वोडाफोन आइडिया (वीआई) के सीईओ अभिजीत किशोर ने कहा कि कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों के बराबर आने के लिए 22 में से 17 दूरसंचार सर्किल में नेटवर्क कवरेज का विस्तार करेगी और अगले तीन वर्षों में पांच सर्किल में 2जी साइटों को ऑनलाइन नेटवर्क में बदलने का प्रयास करेगी।
 
किशोर ने कहा, ‘‘हम अगले तीन वर्षों में इस व्यवसाय में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं, और यह उस 18,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है जो हमने पिछले छह तिमाहियों में पहले ही निवेश कर दिया है।’’