ओरिएंट सीमेंट का कर पश्चात मुनाफा दोगुना से ज़्यादा होकर 27.8 करोड़ रुपये पर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-01-2026
Orient Cement's profit after tax more than doubles to Rs 27.8 crore
Orient Cement's profit after tax more than doubles to Rs 27.8 crore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अदाणी समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कम खर्चों के कारण उसका कर पश्चात मुनाफा दो गुना से ज़्यादा होकर 27.8 करोड़ रुपये हो गया है।

ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा 10.14 करोड़ रुपये था।
 
कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में परिचालन से प्राप्त होने वाला राजस्व 636.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 643.35 करोड़ रुपये था।
 
कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च घटकर 596.35 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में यह 629.29 करोड़ रुपये था।