मनाली में पर्यटक दोगुना बढ़े, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 10 Months ago
मनाली में पर्यटक दोगुना बढ़े, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले
मनाली में पर्यटक दोगुना बढ़े, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

मनाली में वैसे तो पूरे साल पर्यटकों की आवाजाही रहती है, लेकिन मई-जून में सैलानी काफी बढ़ जाते हैं. 15 मई के बाद सीजन यौवन पर आ गया. वर्तमान में मनाली में प्रतिदिन करीब 2400 पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं.
 
दिन भर पर्यटक मनाली के पर्यटन स्थलों में सैर सपाटे के लिए निकल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी अच्छा कारोबार चल रहा है. निगम के होटलों में 80 प्रतिशत कमरे पैक हैं. शाम होते ही मनाली का मालरोड पर्यटकों से गुलजार हो रहा है. 
 
पर्यटन नगरी मनाली का पर्यटन सीजन बूम पर आ गया है. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते पर्यटकों की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.अधिकतर होटलों में 70 से 80 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं. छोटे होटलों में भी अच्छा कारोबार चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटकों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है. इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. आने वाले दिनों में मनाली में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
 
सौ से अधिक लग्जरी बसों में भी पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं. ग्रीन टैक्स बैरियर से जुटाए आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते तक मनाली में आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा करीब 1200 के आसपास चल रहा था. इस हफ्ते आंकड़ा 2300 से 2400 तक पहुंच गया है.
 
समर सीजन के चलते इन दिनों कुल्लू-मनाली की वादियां सैलानियों से गुलजार हैं. राफ्टिंग प्वाइंट्स पर दिनभर सैलानियों की चहल-पहल देखी जा सकती है. पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ हो रहे हादसों का असर कारोबार पर दिखने लगा है. पीक समर सीजन के दौरान भी पार्वती घाटी में पर्यटकों की संख्या का घटना चिंता का विषय है.
 
पर्यटन कारोबारियों की मानें तो पर्यटन कारोबार अच्छा चल रहा है. आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। होटलियर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का कहना है कि मनाली का सीजन बूम पर आ गया है.
 
हालांकि, बंजार की तीर्थन घाटी में पर्यटकों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. नेचर टूरिज्म की थीम को लेकर यहां के पर्यटन कारोबारी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. पुलिस ने यातायात समेत कानून व्यवस्था बनाने के लिए मनाली और कसोल में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं. आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.