शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-10-2025
Stock market rises for the fourth consecutive day, Sensex rises 137 points
Stock market rises for the fourth consecutive day, Sensex rises 137 points

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रमुख बैंकों के शेयरों में खरीदारी आने और घरेलू संस्थागत निवेशकों का समर्थन मिलने से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 137 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 31 अंक की तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 136.63 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 81,926.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 519.44 अंक बढ़कर 82,309.56 अंक पर पहुंच गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 30.65 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,108.30 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
 
दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।
 
यूरोप के शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अधिकांश अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 65.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 313.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,036.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
 
सोमवार को सेंसेक्स 582.95 अंक बढ़कर 81,790.12 अंक और निफ्टी 183.40 अंक चढ़कर 25,077.65 अंक पर बंद हुआ था।