रुपया 61 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 91.58 प्रति डॉलर पर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-01-2026
Rupee falls 61 paise to all-time low of 91.58 per dollar
Rupee falls 61 paise to all-time low of 91.58 per dollar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 रुपया बुधवार को कारोबार के दौरान 61 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 91.58 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में सतर्कता के माहौल के बीच विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से घरेलू मुद्रा में गिरावट आई।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि ग्रीनलैंड मुद्दे और संभावित शुल्क को लेकर यूरोप के साथ बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया है। इसके अलावा, घरेलू बाजार में नकारात्मक रुझान ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.05 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान लुढ़कर 91.58 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 61 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
 
रुपया मंगलवार को सात पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 90.97 पर बंद हुआ था। रुपया इससे पहले 16 दिसंबर 2025 को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था और कारोबार के दौरान 91.14 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था।
 
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.56 पर रहा।
 
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 266.58 अंक टूटकर 81,913.89 अंक पर जबकि निफ्टी 83.10 अंक फिसलकर 25,149.40 अंक पर आ गया।