नई दिल्ली
— देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री (कारखानों से डीलरशिप तक आपूर्ति) अप्रैल 2025 में साल-दर-साल 4 प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई हो गई. यह जानकारी वाहन उद्योग संगठन सियाम (SIAM) ने गुरुवार को दी.
पिछले वर्ष अप्रैल में यह आंकड़ा 3,35,629 इकाई था.हालांकि, दोपहिया वाहनों की बिक्री में इस दौरान गिरावट देखने को मिली. सियाम के अनुसार, अप्रैल 2025 में दोपहिया वाहनों की थोक आपूर्ति 17 प्रतिशत घटकर 14,58,784 इकाई रह गई, जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 17,51,393 इकाई था.
इसमें मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड जैसे वाहन शामिल हैं.