आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
Share Market Latest News: कारोबार के दूसरे दिन शेयर बाजार में उछाल आई है. इसकी खास वजह भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर सहमति की सुगबुगाहट है. हालांकि, कल यानी सोमवार को बाजार बुरी तरह से गिर गया था. आज मार्केट खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 177.79 अंक चढ़कर 83,784.25 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 51.2 अंक चढ़कर 25,568.25 पर पहुंचा गया है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 42 पैसे बढ़कर 85.34 पर पहुंचा गया है.
वैश्विक मार्केट में भी दिखा तेजी का असर
गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ ही मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई है. इस दौरान वह पिछले कारोबारी सत्र में आई गिरावट की भरपाई करते दिखें. इसके साथ ही ब्लू-चिप शेयरों, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक के शेयरों ने शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में पॉजिटिव संकेत दिए हैं. वहीं, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 177.79 अंक चढ़कर 83,784.25 पर पहुंच गया वहीं, निफ्टी 51.2 अंक बढ़कर 25,568.25 पर कारोबार करता दिखा.
बाजार में फायदा-नुकसान का दौर
इक सड़ी में सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी आई है. तो वहीं, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, इटरनल और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखी गई.
ग्लोबल मार्केट पर दिखा असर
वहीं, दूसरी ओर एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.00 प्रतिशत ऊपर चढ़ा और ये 40,082 के स्तर कारोबार करता दिखा. कोरिया का कोस्पी 1.60 फीसदी चढ़कर 3,121 पर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.87 प्रतिशत गिरकर 24,072 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.59% ऊपर नीचे 3,444 पर बंद हुआ.