कीस्टोन रियल्टर्स की अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही की बिक्री बुकिंग में तीन प्रतिशत की गिरावट

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-01-2026
Keystone Realtors' sales bookings for the October-December 2025 quarter declined by three percent.
Keystone Realtors' sales bookings for the October-December 2025 quarter declined by three percent.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग तीन प्रतिशत घटकर 837 करोड़ रुपये रही।
 
अक्टूबर-दिसंबर 2024 में यह 863 करोड़ रुपये रही थी।
 
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 2,174 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत बढ़कर 2,676 करोड़ रुपये हो गई।
 
कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेश्क (सीएमडी) बोमन ईरानी ने कहा कि कंपनी लगातार मजबूत परिचालन गति प्रदर्शित कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि ‘‘ मजबूत प्रदर्शन की तिमाही रही, जिसने हमारे व्यापार मॉडल की मजबूती, अनुशासित क्रियान्वयन एवं निरंतर वृद्धि को और मजबूत किया।’’
 
मुंबई स्थित कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। यह रुस्तमजी ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करती है। इसने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में कई आवासीय परियोजनाएं विकसित की हैं।