नयी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। सरकार के अनुसार, पिछले दो महीनों में इस अभियान के जरिए करीब 2,000 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली संपत्तियां उनके असली मालिकों को वापस लौटाई जा चुकी हैं।
सरकार ने यह राष्ट्रव्यापी अभियान 4 अक्टूबर को शुरू किया था। इसका उद्देश्य बैंक जमा, बीमा पॉलिसियों, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड और पेंशन जैसी वर्षों से लावारिस पड़ी वित्तीय संपत्तियों को उनके वास्तविक हकदारों तक पहुँचाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सरकार, नियामक संस्थान, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों के संयुक्त प्रयासों से अब तक लगभग 2,000 करोड़ रुपये सही मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।”अक्टूबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच 477 जिलों में विशेष शिविर आयोजित किए गए, जिनमें जन प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया।
मोदी ने लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने का अनुरोध करते हुए कहा, “हम आने वाले दिनों में इस अभियान को और विस्तृत करना चाहते हैं।”प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के बैंकों में नागरिकों का 78,000 करोड़ रुपये बिना दावे के जमा है।
बीमा कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये, जबकि म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास 3,000 करोड़ रुपये और लाभांश के रूप में लगभग 9,000 करोड़ रुपये बिना दावे की राशि पड़ी हुई है।उन्होंने उम्मीद जताई कि नागरिक सक्रिय भागीदारी दिखाएंगे ताकि यह धन अपने असली मालिकों तक जल्द पहुँच सके।