आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद एवं विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच अनुकूल वैश्विक रुझानों से घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही। निफ्टी भी अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 313.38 अंक चढ़कर 85,922.89 अंक पर और एनएसई निफ्टी 90.25 अंक की बढ़त के साथ 26,295.55 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने इससे पहले 27 सितंबर 2024 को कारोबार के दौरान 26,277 अंक के उच्च स्तर को छुआ था।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक मुनाफे लाभ में रहे। वहीं इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहे।
अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।