बजट 2022-23: इनकम टैक्स की दर और स्लैब में कोई बदलाव नहीं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
 सीतारमण बोलीं
सीतारमण बोलीं

 

अपडेट: 1: 15
 
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए कहा कि इनकम टैक्स की दर और स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
 
बजट 2022-23: सीतारमण बोलीं-सरकार की प्राथमिकता पीएम गति शक्ति कार्यक्रम ,पांच वर्षों में 60 लाख नए रोजगार

 
आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
वित्त मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि
आने वाले वर्षों में सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक पीएम गति शक्ति कार्यक्रम होगा.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 अगले 25 वर्षों के लिए भारत के आर्थिक विकास और विस्तार की नींव रखेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात मंगलवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा.
 
सीतारमण ने अपना चैथा केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘यह केंद्रीय बजट अगले 25 वर्षों के अमृत काल की नींव रखने और अर्थव्यवस्था का खाका देने का प्रयास करने वाला है.‘‘ उन्होंने कहा कि भारत भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत स्थिति में है.
 
वित्त मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक पीएम गति शक्ति कार्यक्रम होगा. पीएम गति शक्ति पहल के सात इंजन सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, जन परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स इंफ्रा हैं.
 
उन्होंने कहा कि आत्मानिर्भर भारत को प्राप्त करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को एक उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें अगले पांच वर्षों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की संभावना है.