अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) के जनरल मेडिसिन विभाग के 14 होनहार छात्रों ने डीएम नीट सुपर स्पेशियलिटी (NEET-SS) परीक्षा 2024-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है. यह उपलब्धि न केवल संस्थान की शैक्षणिक श्रेष्ठता का प्रमाण है, बल्कि मेडिकल क्षेत्र में एएमयू की बढ़ती प्रतिष्ठा को भी दर्शाती है.
देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार
डीएम नीट-एसएस परीक्षा भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित सुपर स्पेशियलिटी प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के मेडिकल ग्रेजुएट्स को कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी जैसे उन्नत चिकित्सीय क्षेत्रों में सुपर स्पेशियलिस्ट बनने का अवसर मिलता है.
अखिल भारतीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन
इस परीक्षा में एएमयू के जिन छात्रों ने सफलता प्राप्त की, उनके नाम और अखिल भारतीय रैंक इस प्रकार हैं:
डॉ. महीउद्दीन अल-अमन (AIR 27)
डॉ. शेख अशरफ (AIR 245)
डॉ. सुहेब आरिफ (AIR 343)
डॉ. अरीबा (AIR 642)
डॉ. हुसैन हैदर अब्बास (AIR 698)
डॉ. एन. मधु हासिनी (AIR 700)
डॉ. सिद्धांत राजपूत (AIR 800)
डॉ. नरपेंद्र सिंह (AIR 1100)
डॉ. कुंवर अंकित मिश्रा (AIR 1300)
डॉ. रजीन फातिमा (AIR 1566)
डॉ. अमीर हुसैन (AIR 1800)
डॉ. मोहम्मद सलमान (AIR 1975)
डॉ. शिवम वार्ष्णेय (AIR 2085)
डॉ. सना खान (AIR 2825)
विभागाध्यक्ष ने दी बधाई
जनरल मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. ख्वाजा सैफुल्लाह ज़फ़र ने इस सफलता को अभूतपूर्व बताते हुए कहा, "हमारे छात्रों की यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन और विभागीय सहयोग का भी प्रमाण है."
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष की सफलता ने विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है और यह दर्शाता है कि एएमयू चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है.
संकाय और छात्रों का समर्पण
प्रो. ज़फ़र ने सभी फैकल्टी सदस्यों और वरिष्ठ शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके शिक्षण और मार्गदर्शन ने इन छात्रों को यह मुकाम हासिल करने में मदद की. उन्होंने कहा कि भविष्य में विभाग इस सफलता को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
एएमयू प्रशासन और चिकित्सा संकाय ने सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. विश्वविद्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि इस सफलता से प्रेरित होकर और छात्र भी उच्च स्तरीय परीक्षाओं में भाग लेंगे और संस्थान को गौरवान्वित करेंगे.
एएमयू के 14 छात्रों ने डीएम नीट-एसएस में सफलता पाई
परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन
विभागाध्यक्ष ने संकाय और छात्रों के समर्पण को सराहा
सफलता को चिकित्सा शिक्षा में एएमयू की बढ़ती गुणवत्ता का प्रमाण माना गया