भारत ने अफ्रीका के लिए चावल निर्यात को दी मंजूरी

Story by  संदेश तिवारी | Published by  [email protected] | Date 04-03-2024
India approves export of rice to Africa
India approves export of rice to Africa

 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने ग्लोबल साउथ तक भारत की पहुंच बनाने के लिए तीन अफ्रीकी देशों में 1,10,000टन चावल के निर्यात की इजाजत दी है. ऐसा उन देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के किया गया है.

भारत के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, तंजानिया को 30,000टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी गई है, जबकि जिबूती को 30,000टन टूटे चावल और गिनी बिसाऊ को 50,000टन टूटे चावल के निर्यात की अनुमति दी गई है.

घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए 20जुलाई, 2023से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन अब मित्र देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ निर्यात की अनुमति दी जा रही है. इन देशों में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे इन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

अफ्रीकी देशों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से समर्थन मांगा था. वे खाद्य आपूर्ति की कमी और इसके कारण अनियंत्रित मुद्रास्फीति की समस्याओं से जूझ रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   गजवा ए हिंद पर बोले एम जे अकबर ,मुसलमानों के पापों के लिए इस्लाम को दोष न दें
ये भी पढ़ें :    फिल्म की भव्यता कहानी पर निर्भर करती है, वीएफएक्स पर नहीं: आमिर खान
ये भी पढ़ें :    अनुच्छेद 370 के बाद पीएम मोदी की पहली कश्मीर यात्रा के क्या मायने हैं