यूपीएससी रिजल्टः कोविड से घर पर रह कर लक्ष्य तक पहुंचने में मिली मदद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
यूपीएससी रिजल्टः
यूपीएससी रिजल्टः

 

आवाज द वाॅयस / भोपाल
 
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा-2020 में दूसरी रैंक पर रहीं जागृति अवस्थी ने कहा कि कोविड के समय घर पर रहने में मदद मिली. इसने तैयारियों को प्रेरित किया. इसका ही परिणाम है कि आज मैं आईएएस अधिकारी बनने की राह में हूं.
 
महिला उम्मीदवारों में पहला स्थान पाने वाली अवस्थी ने बताया, ‘‘कोविड के समय में सभी कोचिंग सेंटर बंद थे. फिर भी घर पर प्रेरणा बनाए रखना वास्तव में महत्वपूर्ण था.‘‘उन्होंने कहा कि 2019 में अपनी नौकरी छोड़ना एक जोखिम भरा कदम था, हालांकि यह इसके लायक था.
 
उन्होंने कहा,“शुरू में, मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की. आखिरकार, मैंने इसे बढ़ाकर 10-12 घंटे कर दिया. परीक्षा से लगभग 2 महीने पहले, मैंने इसे 12-14 घंटे तक बढ़ा दिया. ”इससे पहले कल, यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया, जहां कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है. बिहार के कटिहार के शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है.