टोक्यो ओलंपिकः नौसेना के जाबिर 400 मीटर बाधा दौड़ में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 02-07-2021
टोक्यो ओलंपिकः नौसेना के जाबिर 400 मीटर बाधा दौड़ में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
टोक्यो ओलंपिकः नौसेना के जाबिर 400 मीटर बाधा दौड़ में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

इंडियन नेवी के एमपी जाबिर टोक्यो ओलंपिक के 400 मीटर बाधा दौड़ के लिए क्वालीफाई कर गए. वह टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ओलंपिक के बाधा दौड़ मुकाबले में भाग लेने वाले वह पहले भारतीय होंगे.

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय नौसेना के शीर्ष एथलीट एमपी जाबिर ने हाल में पटियाला में संपन्न अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 49.78 सेकंड के समय के साथ 400 मीटर बाधा दौड़ में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. जाबिर विश्व रैंकिंग में भी क्वालीफाई कर गए. 25 वर्षीय नौसेना नाविक केरल के मलप्पुरम शहर के रहने वाले हैं.
 
वर्ल्ड एथलेटिक्स रोड टू द ओलंपिक रैंकिंग में, वह वर्तमान में 40 एथलीटों में से 34 वें स्थान पर हैं. उन्होंने कहा कि जाबिर ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में भाग लेने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट होंगे.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

केरल की महान एथलीट पी टी उषा ने 400 मीटर बाधा दौड़ में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भाग लिया था. जाबिर इसी स्पर्धा में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले केरल के दूसरे व्यक्ति हैं. जाबिर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिताओं में न केवल भारतीय नौसेना और सेवाओं का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, पदक भी जीते हैं.

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, जाबिर टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में हैं. टोक्यो खेलों के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन इवेंट इंटर-स्टेट मीट था, जिसमें वह सफल रहे. यह प्रतियोगिता 2019 में होने वाली थी, पर कोविड-19 महामारी के चलते प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी गई थी.

तब से जाबिर बिना चोटिल हुए अपने प्रशिक्षण सत्र को जारी रखने हुए हैं. जाबिर नौसेना की मदद से नियमित अभ्यास के साथ ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं.


टोक्यो ओलंपिक 2021

2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक एक प्रत्याशित अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन है जो 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक टोक्यो, जापान में होगा. यह पहले 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी. उस आधार पर टोक्यो ओलंपिक अब आयोजित किया जा रहा है. ओलंपिक के बाद ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे.