आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, नतीजे 15 अगस्त को

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 31-07-2021
आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता के नतीजे 15 अगस्त को
आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता के नतीजे 15 अगस्त को

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली


आवाज- द वॉयस ने देशभर के कलाकार छात्रों को आवाज क्या लगाई, इन छात्रों ने भी उसी तत्परता से जवाब भी दिया है. आवाज- द वॉयस ने देशभक्ति की भावना और समावेशी संस्कृति को उकरने की खातिर देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी याद में एक चित्रकला-सह-स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की है और देशभर के छात्रों ने उसमें जोर-शोर से हिस्सा लिया है.

सैकड़ों प्रविष्टियां इस स्पर्धा के लिए आई हैं, जिनमें से 300 प्रविष्टियों को वैध पाया गया है.

यह 300 प्रविष्टियां तीन वर्गों में है. पहला वर्ग कक्षा 4 से कक्षा 7, दूसरा वर्ग कक्षा 8 से कक्षा 10 और तीसरा वर्ग सीनियर छात्रों का यानी कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं का है.

इस प्रतियोगिता में देश भर के छात्रों ने भागीदारी की है. जिसमें नई दिल्ली से 81, जम्मू-कश्मीर से 15, उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 101, महाराष्ट्र से 20, हरियाणा से 21, हैदराबाद से 15, राजस्थान से 10, असम से 4, पंजाब से 9, रांची के 2, बिहार के 17, केरल के 3, हिमाचल प्रदेश से 2 प्रविष्टियां आई हैं.

आवाज- द वॉयस के ज्यूरी

आवाज- द वॉयस चित्रकला-सह-नारा प्रतियोगिता के ज्यूरी में शामिल हैं नामचीन शख्सियतें 


इनमें सबसे अधिक उत्साह चौथी से सातवीं कक्षा के बच्चों ने दिखाया है. जिनमें 145 प्रविष्टियों को वैध पाया गया है. कक्षा 8 से 10 के वर्ग में 97 और कक्षा 11वीं और 12वीं के वर्ग में 58 प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

गौरतलब है कि इस प्रतिस्पर्धा के लिए प्रविष्टियों के मंगाने के आवेदन 21 जुलाई से शुरू हुए थे और इसकी आखिरी तारीख 28 जुलाई की थी. इस प्रतियोगिता के परिणाम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन घोषित किए जाएंगे.

शॉर्ट लिस्ट की गई वैध प्रविष्टियों पर तीन सदस्यों की एक ज्यूरी फैसला ले रही है. प्रतियोगिता की नियमों और शर्त के मुताबिक, ज्यूरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा और उनके फैसले को किसी भी सूरत में चुनौती नहीं दी जा सकती है.

ज्यूरी के सदस्यों में अकादमिशियन डॉ. कविता शर्मा, कला और फिल्म समीक्षक राणा सिद्दिकी और चित्रकार संकेत वीरमगामी शामिल हैं.

इस प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में पहला पुरस्कार 10,000 रुपए नकद, दूसरा पुरस्कार 5,000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 3,000 रुपए नकद का है.

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे.