कश्मीर के उमरान मलिक के हौंसलों की उड़ान, तेज गेंदबाजी में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने का किया एलान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-06-2022
कश्मीर के उमरान मलिक के हौंसलों की उड़ान, तेज गेंदबाजी में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने का किया एलान
कश्मीर के उमरान मलिक के हौंसलों की उड़ान, तेज गेंदबाजी में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने का किया एलान

 

मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली
 
इंडिया टीम में सिलेक्शन क्या हुआ कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक के हौसले आसमान छूने लगे हैं. अब उन्होंने पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के फास्ट बाॅलर में से एक शोएब अख्तर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हालांकि उमरान मलिक ने अख्तर को लेकर जिस तरह के दावे किए हैं, वह अक्सर मैच से पहले प्रतिद्वंदी टीम पर मानसिक दबाव बनाने के लिए होते हैं. मगर निकट भविष्य में न तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है और न ही शोएब अख्तर का उमरान मलिक से पिच पर सामना होने वाला है.
 
बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था. टी20 लीग के 15वें सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इसी की बदौलत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. अब उन्हांेने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का रिकाॅर्ड तोड़ने का दावा किया है. 
 
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. यह आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज की सबसे तेज गेंदबाजी है. अब उनका अगला टारगेट शोएब अख्तर का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने 161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
 
उमरान मलिक ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि वह भविष्य में शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद रिकॉर्ड को निशाना बनाएंगे. ऊपर वाला ऐसा करने को तैयार है, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और उम्मीद है कि मैं रिकॉर्ड तोड़ दूंगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए अपना फिटनेस स्तर बनाए रखने की जरूरत है और उम्मीद है कि मैं कर सकता हूं.‘‘ हालांकि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए.
 
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मेरा ध्यान शोएब अख्तर के रिकॉर्ड पर नहीं है. मैं अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं. मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं और अपने देश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी 5 मैच जीतने में मदद करना चाहता हूं.
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऊपर वाला चाहता है तो मुझे वह रिकॉर्ड मिल जाएगा, लेकिन अब ध्यान शरीर और ताकत को बनाए रखने पर है.‘‘ आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद से मैदान में उतरे थे. हालांकि टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी.

 
उमरान के रिकाॅर्ड

22 साल के उमरान मलिक ने आईपीएल के 14 मैचों में 20 की औसत से 22 विकेट लिए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट था. इस दौरान उन्होंने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, लेकिन उनकी इकॉनमी 9 से ऊपर थी. उस स्थिति में, वे केवल अंतिम उपाय के रूप में इसका सहारा लेंगे. उन्होंने कुल टी20 के 22 मैचों में 33 विकेट लिए हैं.
shoib
कौन हैं शोएब अख्तर ?


पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है, जिनके नाम 161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड दर्ज है. वो जब मैदान में होते थे तो बल्लेबाजों के लिए खौफ से कम नहीं थे.
 
अच्छे-अच्छे बल्लेबाज उनकी बाउंसर के सामने लड़खड़ा जाते थे. ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज को शोएब अख्तर ने अपनी बाउंसर से जमीन पर गिरा दिया था. शोएब अख्तर आज भी पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं. उनकी भारत में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शोएब अख्तर को कोई नहीं जानता था. उनके पास दो वक्त का खाना खाने के पैसे नहीं थे. 
 
चौकीदार के बेटे हैं शोएब अख्तर

शोएब अख्तर का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ और उनके पिता एक ऑयल कंपनी में चौकीदार थे. जाहिर सी बात है शोएब अख्तर बेहद ही गरीब परिवार में जन्मेे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें जिंदगी में हमेशा ना सुनने को ही मिलता. माता-पिता उन्हें पैसे, बाहर जाने के लिए मना करते थे. लोग उन्हें दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज नहीं बनने की बात कहते थे. बाद में शोएब अख्तर ने इस ना को हां में बदलने की ठान ली.
 
तांगे वाले ने बदली किस्मत

शोएब अख्तर को एक दिन पता चला कि लाहौर में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस टीम के लिए ट्रायल चल रहे हैं. उनके पास मैदान तक जाने के पैसे नहीं थे. शोएब अख्तर ने अपने परिवार को बिना बताए लाहौर जाने का फैसला किया.
 
वो बस की छत पर बैठकर लाहौर  पहुंचे. लाहौर पहुंचने से पहले ही उन्हें बस से उतार दिया गया. इसके बाद अख्तर को रास्ते में एक तांगे वाला मिला. उसने उन्हें लाहौर तक पहुंच गया. भूखे शोएब अख्तर को खाना भी खिलाया. शोएब अख्तर ने उसी तांगे वाले के साथ फुटपाथ पर रात गुजारी. अगले दिन वही तांगेवाला उन्हें लाहौर के उस स्टेडियम तक ले गया जहां ट्रायल होने वाला था.
 
ट्रायल में अख्तर ने बरपाया कहर
 
शोएब अख्तर जब ट्रायल के लिए ग्राउंड में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां 5000 लड़के थे. उन लड़कों का ट्रायल पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ले रहे थे. शोएब अख्तर ने ग्राउंड पर पहुंचकर ही रनिंग शुरू कर दी और उसके 5 से 6 चक्कर लगाए. शोएब अख्तर को जहीर अब्बास ने देखा और उनसे पूछा कि वो कौन हैं? शोएब ने जवाब दिया कि वो बहुत तेज गेंद फेंकते हैं.
 
इसके बाद जहीर ने शोएब को गेंद फेंकने के लिए कहा. शोएब अख्तर का रनअप काफी लंबा था, जिसे देख सब हैरान रह गए. शोएब अख्तर ने पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी जो कि बल्लेबाज के सिर पर लगी.
 
इसके बाद अगली गेंद उन्होंने बल्लेबाज की पसलियों में मारी. जहीर अब्बास को शोएब अख्तर भा गए. उन्हें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में नौकरी मिल गई. शोएब अख्तर की पीआईए में महज 500 रुपये सैलरी थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, उनका एक अलग फैन बेस बन गया. शोएब अख्तर ने अपनी रफ्तार से 46 टेस्ट में 178 विकेट झटके, वनडे में उन्होंने 163 मैचों में 247 विकेट लिए. 15 टी20 में अख्तर ने 19 विकेट झटके.
 
fast bowler
मिचेल स्टार्क
दुनिया के पांच घातक गेंदबाज कौन हैं ?

क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज आए, जिनकी गेंदें रॉकेट जैसी तेज थी और बल्लेबाजों के लिए ऐसे बॉलरों का सामना करना किसी बुरे सपने से कम नहीं था. क्रिकेट इतिहास के इन तेज गेंदबाजों का खौफ उस समय के बल्लेबाजों में मौजूद था.
 
जिसके कारण वो सफल गेंदबाज बने. इन गेंदबाजों का एक समय पर जादू चलता था. गति के मामले में इन गेंदबाजों का कोई तोड़ नहीं था. इस लिस्ट में वो शामिल हैं, जिन्होंने सबसे तेज गति से गेंद डाली है. मजेदार बात यह है कि दुनिया के पांच तेज गेंदबाजों में भारत और वेस्टइंडीज का कोई नहीं हैं, जबकि अब तक सबसे अधिक गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया ने दिए हैं.
 
1. शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोएब अख्तर का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदबाज इसी दिग्गज ने फेंकी है. शोएब अख्तर का रिकॉर्ड आज तक कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हो पाया.
 
अख्तर ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी. जबकि 161.3 की गति की है. इस गेंदबाज के अपने करियर में कई बार 150 का आकड़ा पार किया. जोकि बहुत ज्यादा मुश्किल कहा जाता है. 
 
2. ब्रेट ली
 
सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले ब्रेट ली का नाम इस लिस्ट में नंबर 2 पर है. उनका करियर एक तेज गेंदबाज के रूप में अच्छा और शानदार रहा. उनके आकड़े बताते हैं कि इस गेंदबाज का खौफ बल्लेबाजों में नजर आता था.
 
उनकी गति बहुत ही तेज थी. ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 76 टेस्ट मैच में 30.82 के औसत से 310 विकेट हासिल किया था. जबकि 221 एकदिवसीय मैच में ब्रेट ली ने 23.36 के औसत से 380 विकेट अपने नाम किया.
 
इसके साथ ही 25 टी20 मैच में उन्होंने 25.5 के औसत से 28 विकेट हासिल किए थे. ली ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में फेंकी थी. जिसकी गति 161.1  थी. 
 
3. शॉन टैट

गति के मामले में इस खिलाड़ी का कोई तोड़ नहीं. ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट का नाम इस लिस्ट में नंबर 3 पर मौजूद है.इस तेज गेंदबाज का भी करियर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं रहा. उन्होंने अपनी गति से छोटे करियर में भी कमाल का प्रदर्शन किया.
 
सीमित ओवर फॉर्मेट में वो शानदार गेंदबाज थे. शॉन टैट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच में 60.4 के औसत से 5 विकेट ही हासिल किया. लेकिन 35 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 23.56 के औसत से 62 विकेट लिया. जबकि 21 टी20 मैच में उन्होंने 21.04 के शानदार औसत से 28 विकेट भी अपने नाम किये था. टैट ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. जोकि 161.1 किमी प्रति घंटा की है. इस खिलाड़ी का करियर चोटों के कारण बड़ा नहीं हो पाया. टैट बहुत प्रतिभाशाली गेंदबाज थे. मात्र 28 वर्ष के उम्र में संन्यास ले लिया था.
 
4. जेफ थॉमसन

दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन का नाम इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है. इस खिलाड़ी ने अपने गेंदबाजी के दम पर सालों तक बल्लेबाजों को परेशान किया. वो क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षर में दर्ज करा चुके हैं.
 
जेफ के रिकॉर्ड भी शानदार हैं. जेफ थॉमसन ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 51 टेस्ट मैच में 28 के औसत से 200 विकेट हासिल किए थे. जबकि 50 एकदिवसीय मैच के करियर में उन्होंने 35.31 के औसत से 55 विकेट अपने नाम किया था.
 
उनकी इकॉनमी 4.34 की थी. ये अपनी गति के लिए पहचाने जाते हैं. थॉमसन ने अपने करियर की सबसे तेज गेंदबाजी वेस्टइंडीज के खिलाफ 1975 में पर्थ के मैदान पर की थी. जब उन्होंने 160.6 किमी प्रति घंटा की गति से गेंद फेंकी थी. 
 
5. मिचेल स्टार्क

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में शामिल है. जो की बहुत ही शानदार कहा जा सकता है. इस लिस्ट में जगह बनाने वाले वो मौजूदा समय के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. जोकि अपने आप में एक शानदार उपलब्धि है.
 
मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में 57 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. जिसमें उन्होंने 26.98 के औसत से 244 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 91 एकदिवसीय मैच में 22.23 के औसत से 178 विकेट और 31 टी20 मैच में 18.65 के औसत से 43 विकेट अपने नाम किए थे.
 
स्टार्क ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी. जब उन्होंने 160.4 किमी प्रति घंटा के गति से गेंद फेंकी थी. अभी भी स्टार्क खेल रहे हैं. जबकि उनकी टीम को उम्मीद है की वो अपना ये रिकॉर्ड भी जरुर एक दिन तोड़ देंगे.