जेएमआई के मुकाबीर ने 7वें नेशनल सिख गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया मान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-12-2025
JMI's Mukabir brought glory by winning silver and bronze medals at the 7th National Sikh Games.
JMI's Mukabir brought glory by winning silver and bronze medals at the 7th National Sikh Games.

 

नई दिल्ली,

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के लिए गर्व का क्षण है। विश्वविद्यालय के शूटिंग खिलाड़ी और बी.ए. (ऑनर्स) हिस्ट्री, प्रथम वर्ष के छात्र मुकाबीर ने 7वें नेशनल सिख गेम्स 2025–2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में दो पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है।

दिल्ली स्थित गन्स ऑफ नेशंस शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में 4 से 7 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुकाबीर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत स्पर्धा) में रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम स्पर्धा) में उन्होंने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया।

मुकाबीर की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के माननीय कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ ने उन्हें बधाई दी और उनके उत्कृष्ट खेल कौशल एवं खेल भावना की सराहना की। कुलपति ने उम्मीद जताई कि मुकाबीर भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहेंगे।

जेएमआई के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने भी मुकाबीर की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की प्रशंसा करते हुए उन्हें आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल खेल भविष्य की कामना की।

वहीं, गेम्स एंड स्पोर्ट्स के मानद निदेशक प्रो. नफीस अहमद ने मुकाबीर की उपलब्धि को विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि मुकाबीर की मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति प्रतिबद्धता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। प्रो. अहमद ने उन्हें अपने खेल करियर में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सहयोग और समर्थन का आश्वासन भी दिया।

मुकाबीर की यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि