काराकास (वेनेजुएला)
वेनेजुएला की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से अमेरिका द्वारा हाल के हफ्तों में कैरेबियाई सागर में की गई सैन्य कार्रवाइयों पर चर्चा के लिए आपातकालीन सत्र बुलाने की मांग की है।
वेनेजुएला ने यह मांग संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत और वर्तमान सुरक्षा परिषद अध्यक्ष वासिली नेबेंजिया को भेजे गए एक पत्र के माध्यम से की। इस पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को गिराने की कोशिश करने और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है।
मादुरो सरकार का दावा है कि "बहुत कम समय में" वेनेजुएला पर सशस्त्र हमला हो सकता है।
यह अनुरोध ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ घातक सैन्य बल प्रयोग करने से रोकने वाला प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। अब तक अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई क्षेत्र में चार घातक हमले किए हैं, जिन्हें ट्रंप प्रशासन ने "ड्रग कार्टेल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष" बताया है।
मगर मादुरो सरकार का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी केवल एक बहाना है और अमेरिका की असली मंशा सरकार परिवर्तन के ज़रिये वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा जमाना है।
संयुक्त राष्ट्र में वेनेजुएला के राजदूत सैमुएल मॉनकाडा ने अपने पत्र में लिखा:"पिछले 26 वर्षों से अमेरिका का वेनेजुएला के प्रति रवैया यही रहा है — शासन परिवर्तन के एजेंडे को आगे बढ़ाना और हमारे क्षेत्र के विशाल प्राकृतिक संसाधनों को अपने नियंत्रण में लेना।"
इस अनुरोध में अमेरिका द्वारा मारे गए 21 लोगों का कोई ज़िक्र नहीं है। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि ये लोग ड्रग्स से लदी नौकाओं में सवार थे और इनमें से तीन नावें वेनेजुएला से रवाना हुई थीं।
गौरतलब है कि रूस लंबे समय से वेनेजुएला का रणनीतिक सहयोगी रहा है।