यूरोप में अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता ‘बहुत अच्छी’ रही, TikTok पर भी दिया संकेत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-09-2025
US-China trade talks in Europe were 'very good', hints given on TikTok too
US-China trade talks in Europe were 'very good', hints given on TikTok too

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि यूरोप में अमेरिका और चीन के बीच चल रही प्रमुख व्यापारिक बैठक “बहुत अच्छी” रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि TikTok को लेकर चीन के साथ एक समझौता हो सकता है.
 
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच यूरोप में बड़ा ट्रेड मीटिंग बहुत अच्छी रही! यह जल्द ही समाप्त होगी। एक ‘विशेष’ कंपनी पर भी सौदा हुआ है, जिसे हमारे देश के युवा बचाना चाहते थे। वे बहुत खुश होंगे! मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी से बात करूंगा। दोनों देशों के बीच रिश्ता अब भी बहुत मजबूत है!!!”
 
न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने TikTok के भविष्य पर कहा, “हम TikTok पर बातचीत कर रहे हैं. हम इसे खत्म कर सकते हैं, या नहीं भी. यह चीन पर निर्भर करता है। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। मैं यह बच्चों के लिए करना चाहता हूं. उन्हें यह पसंद है.”
 
ट्रंप ने यह भी कहा, “सच कहूं तो TikTok के साथ मैंने बहुत अच्छा किया। मैंने युवाओं के वोट लिए. रिपब्लिकन पार्टी में किसी ने भी इतने आंकड़े हासिल नहीं किए, जितने मैंने किए.”
 
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, ट्रंप के पास 17 सितंबर तक का समय है कि वह या तो उस कानून को लागू करें या फिर उसे टाल दें, जिसके तहत TikTok को अपने चीनी मालिक ByteDance से अलग होना होगा, अन्यथा अमेरिका में उस पर प्रतिबंध लग सकता है. यह कानून पिछले साल द्विदलीय समर्थन के साथ पारित हुआ था, क्योंकि अमेरिकी सांसदों को चिंता थी कि चीन से जुड़े होने के कारण यह सोशल मीडिया ऐप अमेरिका के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा बन सकता है.
 
ट्रंप पहले ही इस कानून के प्रवर्तन को तीन बार टाल चुके हैं। उधर चीन के साथ बातचीत भी जटिल हो गई है. ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल में चीनी आयात पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाकर व्यापार लगभग रोक दिया था, बाद में इसे घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया। जवाब में चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया.