नई दिल्ली
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श किया।
पीयूष गोयल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:“पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री @RishiSunak से मिलना और भारत-यूके आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने पर विचार साझा करना सुखद रहा।”
‘Know BJP’ पहल के तहत हुई मुलाकात
भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने भी गुरुवार को ऋषि सुनक से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात को भाजपा की ‘Know BJP’ (भाजपा को जानो) पहल के तहत आयोजित किया गया।
नड्डा ने ऋषि सुनक का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल ने भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा और गति प्रदान की। उन्होंने भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की दिशा में सुनक के नेतृत्व की सराहना की।
जेपी नड्डा ने भाजपा की संगठनात्मक शक्ति, जन-केंद्रित शासन और राजनीतिक भागीदारी के मॉडल को सुनक के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि 'Know BJP' पहल का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देना, विचारों का आदान-प्रदान करना और दुनियाभर के राजनीतिक दलों और नेताओं के साथ रिश्ते मजबूत करना है।
इसके अलावा नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे तकनीकी नवाचारों की भी जानकारी दी, जिनसे जमीनी स्तर पर इलाज, निदान और रोकथाम को मजबूती मिल रही है।
उन्होंने ऋषि सुनक और उनके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।
हाल ही में हुई ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा
ऋषि सुनक की भारत यात्रा ब्रिटिश प्रधानमंत्री केयर स्टारमर की भारत यात्रा के तुरंत बाद हुई है, जो 9 अक्टूबर को समाप्त हुई थी। इस यात्रा में 12 प्रमुख समझौतों और निष्कर्षों पर सहमति बनी।
स्टारमर की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन ने India-UK CEO Forum की पहली बैठक की और साथ ही Joint Economic and Trade Committee (JETCO) को फिर से सक्रिय करने पर सहमति जताई। यह समिति व्यापार समझौते (CETA) के क्रियान्वयन में मदद करेगी और दोनों देशों में आर्थिक वृद्धि व रोज़गार सृजन को बढ़ावा देगी।
प्रधानमंत्री केयर स्टारमर ने यह भी कहा कि भारत और ब्रिटेन वैश्विक स्तर पर फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) के अग्रणी देश हैं, और दोनों देशों के बीच व्यापार एवं सेवाओं में पिछले चार वर्षों में दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है।
मुंबई में आयोजित Global Fintech Fest को संबोधित करते हुए स्टारमर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौता फिनटेक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए एक लॉन्चपैड साबित होगा। उन्होंने भारतीय कंपनियों को ब्रिटेन में व्यापार के लिए आमंत्रित किया और आशा जताई कि ब्रिटेन भारत का पसंदीदा साझेदार बनेगा।