ट्रंप डब्ल्यूईएफ दावोस बैठक में शामिल होंगे, भारत से भी होगा बड़ा प्रतिनिधिमंडल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-01-2026
Trump to attend WEF Davos meeting, large delegation from India too
Trump to attend WEF Davos meeting, large delegation from India too

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पांच कैबिनेट सदस्यों के साथ स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट शहर दावोस में मंच की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे।
 
इसके साथ ही इस शिखर सम्मेलन में भारत की ओर से भी एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।
 
डब्ल्यूईएफ ने कहा कि कम से कम 64 देशों के शासनाध्यक्ष या राष्ट्राध्यक्ष वहां मौजूद रहेंगे, जबकि सात में छह जी-7 देशों का प्रतिनिधित्व उनके शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चीन और पाकिस्तान के बड़े प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे।
 
डब्ल्यूईएफ के अध्यक्ष और सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी से शुरू होने वाली इस पांच दिवसीय वार्षिक बैठक में यूक्रेन, गाजा और वेनेजुएला सहित लातिन अमेरिका की स्थिति पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस का एक बड़ा द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल और राज्यों के गवर्नर भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 'संवाद की भावना' विषय के तहत किया जा रहा है।
 
ब्रेंडे ने कहा कि दुनिया संभवतः 1945 के बाद से सबसे जटिल भू-राजनीतिक स्थिति का सामना कर रही है और आज के समय में संवाद बेहद जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि इस साल डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में 3,000 से अधिक विश्व नेताओं की ऐतिहासिक भागीदारी होगी। इसमें 1,700 से अधिक व्यापारिक नेता शामिल हैं, जिनमें से आधे सीईओ या अध्यक्ष हैं।
 
इस बैठक में 30 से अधिक विदेश मंत्री, 60 से अधिक वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर तथा 30 से अधिक व्यापार मंत्री भी शामिल होंगे। एनवीडिया और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के प्रमुखों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''दावोस में हमारे पास पहले कभी इतने तकनीकी दिग्गज नहीं रहे।''