संयुक्त राष्ट्र
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अब उस स्थिति में है कि रूस के कब्जे में गए अपने सभी क्षेत्रों को वापस हासिल कर सके।
ट्रंप ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद की। बातचीत के तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी स्थिति स्पष्ट की।
अपने बयान में ट्रंप ने लिखा, “मेरा मानना है कि यूरोपीय संघ के समर्थन से यूक्रेन अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए पूरे देश को उसके मूल स्वरूप में वापस लाने की स्थिति में है। समय, धैर्य और यूरोप तथा खासकर नाटो के वित्तीय सहयोग के साथ यह संभव है कि यूक्रेन उन सीमाओं पर लौट आए, जहाँ से यह युद्ध शुरू हुआ था।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और पश्चिमी देशों की मदद पर ही कीव की सैन्य रणनीति टिकी हुई है। नाटो देशों ने यूक्रेन को अब तक हथियारों से लेकर वित्तीय मदद तक का बड़ा सहयोग दिया है, लेकिन इसके बावजूद रूसी हमले जारी हैं।
ट्रंप ने अपने बयान में यह भी संकेत दिया कि अमेरिका और यूरोप का साझा सहयोग ही इस युद्ध को निर्णायक मोड़ दे सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान न केवल जेलेंस्की को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूत करेगा, बल्कि नाटो देशों पर भी अतिरिक्त दबाव डालेगा कि वे यूक्रेन को और बड़े पैमाने पर समर्थन दें।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले ही कई बार कह चुके हैं कि उनका देश तब तक पीछे नहीं हटेगा, जब तक रूस कब्जाए गए सभी क्षेत्रों से बाहर नहीं निकलता। अब ट्रंप का यह समर्थन यूक्रेन की कूटनीतिक और सैन्य स्थिति दोनों को बल देने वाला माना जा रहा है।