दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी)
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को एक बार फिर दोहराया कि गाजा में युद्ध जारी रखना उनकी मजबूरी है, और जब तक हमास को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता, बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती और यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि गाजा इजराइल के लिए खतरा नहीं बना रहेगा, तब तक युद्ध समाप्त नहीं होगा.
नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने इजराइल के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें इजराइल ने आधे बंधकों की रिहाई के बदले युद्धविराम की पेशकश की थी.उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल न कर सके.
यह बयान नेतन्याहू ने गाजा में इजराइली सैन्य हमलों के बाद दिया.गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 48 घंटों में इजराइली हमलों में 90 से अधिक लोग मारे गए हैं.
इजराइल और हमास के बीच जारी इस संघर्ष में हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं, और फिलहाल शांति की कोई ठोस उम्मीद नज़र नहीं आ रही.