नई दिल्ली
— अफगानिस्तान में भारत के प्रतिनिधि आनंद प्रकाश ने काबुल में तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात कर राजनीतिक और व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत की। अफगान मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी.
'टोलो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में मुत्ताकी ने भारत के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने भारतीय निवेशकों को अफगानिस्तान में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित भी किया.
रिपोर्ट में अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि मुत्ताकी ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया.
गौरतलब है कि आनंद प्रकाश, जो भारतीय विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान प्रभाग के संयुक्त सचिव हैं, उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्रकाश और मुत्ताकी के बीच बातचीत में इस मुद्दे पर कोई चर्चा हुई या नहीं.