श्रीलंका में बगावतः राष्ट्रपति भवन पर जनता का कब्जा, राष्ट्रपति भागे, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे का घर आग के हवाले

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 10-07-2022
कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के आगे प्रदर्शनकारी
कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के आगे प्रदर्शनकारी

 

आवाज- द वॉयस ब्यूरो/ नई दिल्ली

श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बाद सियासी संकट में फंस गया है. जनता इस आर्थिक संकट के विरोध में सड़क पर उतरी लेकिन शनिवार को इस प्रदर्शन ने विद्रोह का रूप ले लिया. शनिवार को राजधानी कोलंबो में एक लाख से अधिक प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर पड़े और उन लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया.

हालांकि, ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों पर गोली चला रहे हैं लेकिन उस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन के अंदर राष्ट्रपति के बिस्तर पर धमाचौकड़ी करते प्रदर्शनकारी

जनता के उग्र होकर राष्ट्रपति भवन में घुस जाने के बाद से राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को भागना पड़ा है. उग्र भीड़ ने राष्ट्रपति भवन के अंदर तोड़फोड़ मचाई है और प्रदर्शनकारी स्वीमिंग पूल में उछले-कूदते देखे गए हैं. श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी इन प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर उतरे.

प्रदर्शनकारियों का साथ देने क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी उतरे. 

शनिवार की देर रात श्रीलंकाई संसद के स्पीकर महिंदा यापा ने कहा कि राष्ट्रपति बुधवार 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. उधर, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी इस्तीफा देने की घोषणा की. इसके बावजूद उग्र भीड़ ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आधिकारिक आवास को घेर लिया और उसे आग के हवाले कर दिया.

राष्ट्रपति भवन में सोफे पर लेटा प्रदर्शनकारी

फिलहाल, राजपक्षे लापता हैं. श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट की तरफ जाते देखे गए. जबकि कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में उनके नौसेना के जहाज से निकलने की खबर दी जा रही है.