जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर पुतिन की तीखी प्रतिक्रिया, कहा— "इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं"

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-04-2025
Putin's sharp reaction on Jammu and Kashmir terrorist attack, said-
Putin's sharp reaction on Jammu and Kashmir terrorist attack, said- "There is no justification for this brutal crime"

 

आवाज़ द वॉयस, नई दिल्ली

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे एक “क्रूर और अमानवीय अपराध” करार देते हुए कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को हर हाल में न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे संवेदनात्मक संदेश में गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
"इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं हो सकता। हम आशा करते हैं कि इसके पीछे के साजिशकर्ता और अपराधी जल्द सज़ा पाएंगे।"

रूसी राष्ट्रपति ने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि रूस हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।

उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है।